Recently, Tharoor was found singing praises for the Decision Review System (DRS). The politician referred to DRS as one of cricket’s best innovations and also expressed his disappointment with the former Indian captains MS Dhoni and Sachin Tendulkar for not being familiar with this amazing technology in the early years of its inception.
कांग्रेस नेता शशि थरूर टीम इंडिया के बहुत बड़े फैन रहे हैं. और हमेशा उन्हें क्रिकेट को लेकर भी ट्वीट करते हुए देखा गया है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शशि थरूर ने कई बार भारत की जीत के बाद जश्न मनाया है और यहाँ तक कि उन्हें इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान भारत के एक मैच के दौरान भी स्टेडियम में देखा गया था. हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाईट के साथ हुई बातचीत के दौरान शशि थरूर ने बड़ी बात कही है. शशि थरूर ने कहा है कि वो एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर से एक समय खफा था. धोनी और सचिन से नाराज होने के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.
#SachinTendulkar #MSDhoni #ShashiTharoor